Thursday, May 31, 2012

साइंस की फ्री कोचिंग का मामला अटका

साइंस स्टूडेंट्स को छुट्टियों के दौरान दी जाने वाली फ्री कोचिंग का मामला अटक गया है। अभी तक न तो छात्रों को दी जाने वाली फ्री बुक्स किसी सेंटर पर पहुंची हैं और न ही स्टाफ की व्यवस्था की है। मामला उच्चाधिकारियों के हाथों में होने के कारण जिला अधिकारी भी यह तय नहीं कर पाए हैं कि जिले में कहां और कितने सेंटर बनाए जाएंगे। 
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा दी जाने वाली कोचिंग के लिए गत वर्ष जहाज पुल स्थित स्कूल में सेंटर बनाया गया था। 
वहीं इस बार भी जहाज पुल स्कूल के साथ हांसी और बरवाला में भी सेंटर बनाए जाने प्रस्तावित थे। इन सेंटरों पर एक जून से होने वाले ग्रीष्मावकाश के दौरान 11वीं और 12वीं के छात्रों को कोचिंग दी जानी थी। विभाग अभी तक तय ही नहीं कर पाया है कि सेंटर कहां पर चलाया जाएगा।