Wednesday, May 16, 2012

मांगों को लेकर बिफरे कला अध्यापक डिप्लोमा की प्रतियां फूंकी, नारेबाजी की


बेरोजगार आर्ट एंड क्राफ्ट एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को राज्य भर के बेरोजगार कला अध्यापकों ने डिप्लोमा की प्रतियां फूंकी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कला अध्यापकों ने चेतावनी दी कि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो 20 मई से शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के झज्जर स्थित आवास पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। उन्होंने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
मंगलवार को नेहरू पार्क में पूरे प्रदेश के कला अध्यापक एकत्रित हुए। इसके बाद वे हांसी गेट, पुराना बस अड्डा होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे और नारेबाजी की। बेरोजगार कला अध्यापकों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप रानीला ने मांग की कि प्रदेश सरकार बेरोजगार कला अध्यापकों को नियमित नौकरी दे। पहली से 12वीं तक कला विषय अनिवार्य किया जाए। पहली से 8वीं कक्षा तक ड्राइंग टीचर और नौवीं से 12वीं तक प्रवक्ता की नियुक्ति की जाए। रानीला ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो कड़ा निर्णय लेने के लिए बाध्य होंगे। 20 मई तक सरकार उनकी मांगों को पूरा करने वरना प्रदेश के बेरोजगार कला अध्यापक झज्जर स्थित शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के आवास पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। प्रदर्शनकारियों में रमेश घसोला, अशोक लाडावास, सुरेंद्र सहारण, सुधीर शर्मा, मुकेश झज्जर, अमर सिंह राजगढ़, राकेश रेवाड़ी, कुलवंत अंबाला, अंचानंद सिरसा, राजेश रोहतक, अजीत सिंह, नवीन कुमार, अमित कुमार और यशपाल आदि शामिल थे।