Saturday, July 7, 2012

डीएड तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित भावी महिला शिक्षकों ने बाजी मारी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को डीएड तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इस परीक्षा का पास प्रतिशत 96.42 फीसद रहा है। इस परीक्षा में भी भावी महिला शिक्षकों ने बाजी मारी है। शिक्षा बोर्ड के सचिव डीके बेहरा बताते हैं कि मार्च 2012 में प्रदेश भर के 19 हजार 543 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में 18 हजार 843 पास हुए हैं। इनमें 13 हजार 366 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें से 13 हजार 7 पास हुई हैं। इनका पास प्रतिशत 97.71 रहा है, जबकि 6177 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 5 हजार 783 ही पास हो पाए हैं। छात्रों का पास प्रतिशत 93.62 रहा है। बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद से ही नए शिक्षक छात्रों को इंटरनशिप के लिए स्टेशन अलाट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.