Friday, April 13, 2012

बोर्ड परीक्षाओं में दो पेपर रद

भिवानी। हरियाणा मुक्त विद्यालय की बृहस्पतिवार को आयोजित सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (बिना सेमेस्टर वाली ) तथा डी.एड. तृतीय सेमेस्टर (नियमित ) की परीक्षाओं में 45 नकलची पकड़े गए। 6 अप्रैल को संचालित हुए दो परीक्षा केंद्रों के पेपर रद किए गए हैं। मेवात के परीक्षा केंद्र नूंह-3 राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का सेकेंडरी ओपन पेपर हिन्दी तथा सोनीपत-39 श्याम मेमोरियल पब्लिक स्कूल का सीनियर सेकेंडरी ओपन अंग्रेजी का पेपर रद कर दिए गए हैं । 

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.