Saturday, April 28, 2012

लिपिक वर्ग कर्मचारियों का धरना जारी

तबादलों के विरोध में लिपिक वर्ग कर्मचारियों को विरोध शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। उपायुक्त कार्यालय पर दिए गए धरने को हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ ने भी समर्थन दिया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर विभाग ने निर्णय वापस नहीं लिया तो वे आंदोलन तेज कर देंगे। 


शिक्षा विभाग ने जिला मुख्यालयों में कार्यरत क्लर्कों को विभिन्न स्कूलों में तबादला कर दिया है। इसके विरोध स्वरूप लिपिक वर्ग एसोसिएशन ने गुरुवार से लघु सचिवालय पर धरना शुरू किया। वक्ताओं ने कहा कि विभाग का यह निर्णय पूर्ण रूप से असंवैधानिक है। नियमानुसार नव नियुक्त लिपिकों को पहले स्कूल स्तर का कार्य सौंपा जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके स्थान पर जिन कर्मचारियों को भेजा गया है, उन्हें कार्य का कोई अनुभव नहीं है। वहीं अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश पहलवान ने कहा कि इस निर्णय से विभाग का पूरा कामकाज गड़बड़ा जाएगा। इस मौके पर कलीराम शर्मा, ईश्वर कश्यप, सुभाष डीपी, ओमप्रकाश बैनीवाल आदि उपस्थित थे।