Tuesday, May 8, 2012

DID KE LIYE CHOD DIYE EXAM

प्रमुख टीवी शो डांस इंडिया डांस में चयनित हरियाणा के पहले लिटिल मास्टर उदयमीत सिंह ने यह उपलब्धि चार साल की लंबी साधना के बाद हासिल की है। भरी सर्दी और बरसात में भी उदय ने अपनी डांस प्रैक्टिस को कभी नहीं छोड़ा। इस शो के आडिशन के लिए उसने अपनी सातवीं कक्षा की फाइनल परीक्षाएं तक छोड़ दी थीं। करनाल के रामनगर में रहने वाले उदयमीत सिंह ने डांस इंडिया डांस के टॉप 16 में जगह बनाई है। देश के करीब ढाई लाख बच्चों ने इसके लिए आडिशन दिया है। हरियाणा के केवल चार बच्चों ने आडिशन दिया। डीपीएस स्कूल पानीपत सिटी के डांस टीचर रिक्की
चावला के सानिध्य में उदयमीत पिछले चार साल से डांस ट्रेनिंग ले रहे हैं। चावला डांस इंस्टीट्यूट के नाम से रिक्की की पानीपत, करनाल के रामनगर और माडल टाउन में तीन शाखाएं हैं। चंडीगढ़ में पत्रकारों से मिलने पहुंचे कोरियोग्राफर रिक्की चावला, उदयमीत सिंह और उनके पिता मनजीत सिंह डांस इंडिया डांस में चयन की उपलब्धि से काफी खुश नजर आए। मनजीत के अनुसार उनका बेटा पिछले चार साल से लगातार डांस सीख रहा है। वह नृत्य की हर विधा से वाकिफ है। सर्दियों और बरसात में भी उसने कभी डांस प्रैक्टिस नहीं छोड़ी। उदयमीत के अनुसार उसे सिर्फ और सिर्फ डांस का जुनून है। उम्मीद है कि डीआइडी में वह जरूर कोई रिकॉर्ड बनाएगा। उदयमीत की लगन और डीआइडी के लिए फाइनल आडिशन को देखते हुए करनाल के प्रताप पब्लिक स्कूल ने उसे सातवीं कक्षा के फाइनल इग्जाम से फ्री कर दिया था। कोरियोग्राफर रिक्की चावला के अनुसार उदयमीत को मास्टर सरोज खान के हाथों भी पुरस्कार मिल चुका है।