Saturday, May 19, 2012

पुलिस शिकायत प्राधिकरण की वेबसाइट लांच

राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण की अपनी वेबसाइट शुरू करने वाला हरियाणा शुक्रवार को देश का पहला राज्य बन गया। राज्य के मुख्य सचिव पीके चौधरी ने आज इस वेबसाइट की शुरुआत की। लोग इस बेवसाइट पर अपनी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कर इसका उपयोग कर सकते हैं। हरियाणा पुलिस अधिनियम 2007 के अंतर्गत राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण का गठन 16 अगस्त 2010 को किया गया था। इसका उद्देश्य पुलिस वालों द्वारा किए जाने वाले गंभीर दुराचारों के खिलाफ स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराना है। प्राधिकरण के अध्यक्ष एचएस राणा के अनुसार जांच के पश्चात दोषी अधिकारियों के विरुद्ध प्राधिकरण अपनी सिफारिशें राज्य सरकार को भेजता है। प्राधिकरण पर पिछले
साल 38 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। 19 पद राज्य सरकार ने स्वीकृत किए हैं। वर्ष 2012-13 के दौरान लगभग 28 लाख रुपये का बजट का प्रावधान किया गया है। समारोह में पुलिस महानिदेशक रंजीव दलाल भी मौजूद रहे।