Tuesday, May 8, 2012

पेपर आज, रोल नंबर मिला नहीं

लापरवाही के लिए मशहूर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी का एक और कारनामा सामने आया है। इसके कारण विद्यार्थियों सहित कॉलेज के स्टॉफ सदस्यों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जाने वाली बीसीए की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होने वाली हैं, लेकिन एमएम कॉलेज में न तो विद्यार्थियों अभी तक रोल नंबर पहुंचे हैं और न ही प्रश्नपत्र। इस बारे में जब यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार से बात की तो उन्होंने समस्या का समाधान करने की बात कही। 
छात्र कुलदीप, नीरज, अमरीक, साहिल कुमार आदि ने बताया कि कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी द्वारा बीसीए फाइनल वर्ष के लिए परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो रही हैं। अभी तक यूनिवर्सिटी द्वारा कॉलेज से संबंधित विद्यार्थियों के रोल नंबर सोमवार तक भी नहीं भेजे गए हैं। रोल नंबर लेने के लिए सुबह से कॉलेज में चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन
कोई सुनवाई नहीं हो पा रही। इस बारे में जब कॉलेज के प्राचार्य डीके कौशिक से बात की तो उन्होंने कहा कि परीक्षाएं तो मंगलवार से शुरु हो रही हैं, लेकिन विद्यार्थियों के रोल नंबर और प्रश्नपत्र अभी तक नहीं आए। उन्होंने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को भी सूचित किया है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। 

भास्कर का किया धन्यवाद 

जब संवाददाता द्वारा यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ. धर्मबीर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए एमएम कॉलेज के हेड क्लर्क से संपर्क कर समस्या का समाधान करने की बात कही तथा कहा कि प्रश्नपत्र भी समय पर पहुंच जाएंगे। इस पर कॉलेज के हेड क्लर्क पवन रुखाया ने भास्कर का धन्यवाद करते हुए कहा कि भास्कर ने हमारी मुश्किल हल करा दी। 

इस बारे में यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ. धर्मबीर से बात की तो उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा रोल नंबर 3 मई को भेज दिए गए थे अगर नहीं पहुंचे हैं तो कॉलेज के प्राचार्य से बात करके समस्या का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की परीक्षा में कोई परेशानी नहीं आने देंगे। प्रश्नपत्र न पहुंचने के बारे में उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र गाड़ी के माध्यम से यहां से भेजे जाऐंगे जोकि रात्रि तक पहुंच जाऐंगे।