हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा ओपन स्कूल के छात्रों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। एक तरफ रेगुलर छात्रों को मॉडरेशन (अंक सुधार) के नाम पर 40 से 55 अंक तक की मेहरबानी लुटाई जा रही है, वहीं ओपन बोर्ड के छात्रों को इस लाभ से वंचित रखा गया है। नतीजा हरियाणा ओपन स्कूल के दसवीं कक्षा में मात्र 13.54 प्रतिशत ही बच्चे पास हो पाए। शिक्षा बोर्ड की रेगुलर परीक्षा में 65.38 फीसद पास हुए थे। कमोबेश यही स्थिति बारहवीं कक्षा की रही है। हरियाणा ओपन स्कूल में इस कक्षा में 34.44 फीसद और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 67.82 फीसदी बच्चे पास हुए थे। रेगुलर पढ़ाई में अक्षम छात्रों को राहत देने के लिए नेशनल ओपन स्कूल की तर्ज पर हरियाणा ओपन स्कूल की स्थापना की गई थी, लेकिन यहां स्थिति एकदम उलट है और ओपन स्कूल के परीक्षार्थियों को अनेदखा किया जा रहा है। इस मामले पर बोर्ड के निदेशक एनके सालवान से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया। हरियाणा ओपन स्कूल की दसवीं कक्षा का अप्रैल 2012 का परीक्षा परिणाम वर्ग कुल छात्र कुल परीक्षार्थी प्रतिशत सामान्य 28849 21742 13.54 ग्रामीण 22306 16774 14.58 शहरी 6543 4968 10.04 लड़के 20898 15686 14.49 लड़कियां 7951 6056 11.09 हरियाणा ओपन स्कूल की बारहवीं कक्षा का अप्रैल 2012 का परीक्षा परिणाम वर्ग कुल छात्र परीक्षा में बैठे पास प्रतिशत सा. 6636 5696 34.44 ग्रामीण 4991 4229 34.35 शहरी 1645 1467 34.69 लड़के 4503 3858 33.17।
0 comments
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.