हरियाणा के कृषि विभाग ने ‘विस्तृत सुधार के लिए राज्य विस्तार कार्यक्रम समर्थन योजना’ के तहत खंड तकनीकी प्रबंधक के 50 पदों तथा विषय वस्तु विशेषज्ञ के 33 को अनुबंध आधार पर भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। विभाग प्रवक्ता ने बताया कि खंड तकनीकी प्रबधंक के पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों ने कृषि या संबद्ध क्षेत्र में स्नातक या स्नातकोत्तर की हो तथा कम्प्यूटर का भी ज्ञान हो। इसके अतिरिक्त, उन्हें कृषि संबंधित गतिविधियों में दो वर्ष का क्षेत्र अनुभव भी होना चाहिए। इसी प्रकार, विषय वस्तु विशेषज्ञ के पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों ने कृषि या बागवानी या अर्थशास्त्र या विपणन या पशु विज्ञान या पशु पालन या मत्स्य में स्नातक या स्नातकोत्तर की हो। इन पदों की कार्यावधि 31 मार्च, 2013 तक होगी।
0 comments
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.