Wednesday, April 25, 2012

प्रदेश के 135 शिक्षकों का हुआ तबादला

शिक्षा विभाग ने प्रदेश में 135 अध्यापकों का तबादला किया है। इनमें हिन्दी और जेबीटी अध्यापक शामिल है। निदेशक मौलिक शिक्षा ने तुरंत प्रभाव से आदेश पर अमल करने को कहा है। स्थानांतरित अध्यापकों में हिसार जिले के 23 अध्यापक हैं। निदेशक मौलिक शिक्षा की ओर से भेजे गए पत्र के मुताबिक, इच्छुक जेबीटी अध्यापकों के मेवात में स्थानांतरण आधार पर नियुक्ति के लिए काउलिंग होगी। काउलिंग नौ मई को 11 बजे होगी। इच्छुक अध्यापक निदेशालय में उपस्थित हो सकते हैं। अध्यापकों से प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर नियुक्ति होगी। 

नाम कहां से कहां 

समुंदर सिंह जीपीएस ढाणी प्रेम नगर जीपीएस मेला कोठी 

मंजू वर्मा जीजीपीएस मिर्चपुर जीपीएस अगोधा 

सरिता जीपीएस कैमरी जीपीएस कैंपस परिसर 

फूल सिंह जीपीएस कुंभा जीपीएस गुराना 

सुमन रानी जीपीएस पायल जीजीपीएस कलवास 

राम निवास जीपीएस धिनताना जीपीएस सेक्टर तीन 

महेंद्र सिंह जीपीएस पनिहारी जीपीएस नहर कोठी बरवाला 

कुलदीप सिंह जीजीपीएस कनौह जीपीएस वार्ड13 

हेमलता जीपीएस कनौह जीपीएस सूर्य नगर 

अनिल कुमार जीपीएस भाटौल खरकरा जीपीएस गंगवा 

नीलम कुमारी जीपीएस न्यौली खुर्द जीपीएस कैंपस परिसर 

नीलम देवी जीपीएस चुली बागडियान जीपीएस अनाज मंडी हिसार 

जगदीप सिंह जीपीएस ईबीएस हिसार जीपीएस मिर्जापुर 

संतरा देवी जीपीएस लाडवा खेड़ा जीपीएस सूर्य नगर 

सरोज रानी जीपीएस भाटला जीपीएस प्रेम नगर 

उत्तम चंद जीपीएस पाबड़ा जीपीएस वन विभाग 

रघबीर सिंह जीपीएस हबतपुर जीजीपीएस नारनौंद 

इंदरावती जीपीएस खेड़ी बर्की जीपीएस नंबर तीन 

सुखबीर सिंह जीजीपीएस मतलोडा जीपीएस नहर कोठी बरवाला 

सुनील कुमार जीपीएस नैना जीपीएस सूर्य नगर 

सुदेश कुमारी जीपीएस पुटी मंगल खां जीपीएस मोची मोहाला 

राम निवास (हेड टीचर) जीपीएस धिनताना जीपीएस सूर्य नगर 

कांता कुमारी जीपीएस डाबड़ा जीपीएस मुकलान