कुरुक्षेत्र। भर्ती कार्यालय अंबाला छावनी द्वारा स्थानीय द्रोणाचार्य स्टेडियम में 27 मई से 11 जून तक खुली भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध करने के आदेश दिए हैं। भर्ती के दौरान सुरक्षा, यातायात और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई है।
उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने कहा कि रैली स्थल पर पुलिस विभाग द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा और डीएसपी स्तर के अधिकारी को इंचार्ज नियुक्त किया जाएगा, जो असामाजिक तत्वों नजर रखेंगे। सिविल सर्जन कुरुक्षेत्र मेडिकल सहायता के लिए एंबुलेंस व डाक्टर तैनात रखेंगे। जिला विकास एवं पचंायत अधिकारी भर्ती पंचायत भवन को आरक्षित रखेंगे। द्रोणाचार्य स्टेडियम को ठीक करने की जिम्मेदारी जिला खेल अधिकारी की लगाई गई है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता बिजली सप्लाई के लिए जनरेटर की व्यवस्था करेंगे। जिला सैनिक बोर्ड के सचिव सैनिक रेस्ट हाउस के साथ-साथ गेस्ट रूम व अन्य व्यवस्था देखेंगे। इस दौरान जाट धर्मशाला, रोड धर्मशाला व सैनी धर्मशाला के प्रबंधकों को हिदायत दी गई है कि वे रात्रि ठहराव के लिए अपनी-अपनी धर्मशालाओं में व्यवस्था रखेंगे।डिप्लोमा इंजी. की प्रवेश परीक्षा अब 13 मई कोडिप्लोमा इंजी. की प्रवेश परीक्षा अब 13 मई कोनीलोखेड़ी। बहुतकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा की तारीख बदलकर 13 मई कर दी गई है। इसके लिए 30 अप्रैल तक फार्म जमा कराया जा सकता है। पहले यह परीक्षा छह मई को होनी तय की गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल निर्धारित थी। इसी तरह डेट-एल (लेटरल एंट्री) की परीक्षा तिथि में भी बदलाव किया गया है। यह परीक्षा अब 13 मई की बजाय 20 मई को होगी। इसके लिए भी 30 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है। तकनीकी शिक्षा बोर्ड हरियाणा के ज्वाइंट डायरेक्टर केके धीमान ने बताया कि पहले उम्मीदवारों को इस ओर कम रिस्पोंस था। बाद में अचानक इसमें तेजी आ गई। कोई भी इच्छुक उम्मीदवार दाखिला प्रकिया से वंचित न रह जाए इसलिए तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने फार्म जमा करने और परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है।
0 comments
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.