Friday, April 6, 2012

बीए सेकंड ईयर के 44 छात्र नहीं दे सके परीक्षा

बीए सेकंड ईयर के 44 छात्र नहीं दे सके परीक्षा 
ञ्चकेयू ने रोल नंबर के साथ बीए द्वितीय की बजाय बीए तृतीय वर्ष डेटशीट भेजी 
सफीदों त्नकेयू की लापरवाही से क्षेत्र के बीए द्वितीय वर्ष के 44 विद्यार्थी गुरुवार को इंग्लिश की रिअपीयर परीक्षा देने से वंचित रह गए। विद्यार्थियों को रोल नंबर के साथ जो डेटशीट यूनिवर्सिटी ने भेजी थी वह बीए तृतीय वर्ष की थी। इसमें 5 अप्रैल को इंग्लिश का पेपर दर्शाया गया था। परीक्षार्थी रूमन देवी, साक्षी जांगड़ा सहित कई विद्यार्थियों ने बताया कि उनके रोल नंबर के साथ विश्वविद्यालय ने जो डेट शीट भेजी थी उसमें इंग्लिश का पेपर 5 अप्रैल को दर्शाया गया था। गुरुवार को जब वे परीक्षा देने सफीदों कॉलेज पहुंचे, केंद्र अधीक्षक ने बताया कि उनकी परीक्षा बुधवार को हो चुकी है। राजकीय पीजी कालेज के परीक्षा नियंत्रक डा. संदीप कंधवाल ने इस बात की पुष्टि की है कि बीए द्वितीय वर्ष के 44 विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे सके। इस लापरवाही के पीछे विश्वविद्यालय की चूक का कोई डाक्यूमेंट्री प्रूफ नहीं होने के कारण कुछ नहीं कहा जा सकता। 

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.