Tuesday, April 10, 2012

प्रदेश के दस बच्चों को लॉन टेनिस की ट्रे¨नग दिलाएगी सरकार

 राज्य सरकार 10 बच्चों को लॉन टेनिस की ट्रेनिंग दिलाएगी। इसके लिए मंगलवार को हरियाणा सरकार और चंडीगढ़ लॉन टेनिस एसोसिएशन (सीएलटीए) के बीच समझौते पर हस्ताक्षर होंगे। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लिएंडर पेस और सनम के सिंह की मौजूदगी में यह समझौता होगा। चंडीगढ़ लॉन टेनिस एसोसिएशन की ओर से ये दोनों खिलाड़ी यहां एक प्रदर्शनी मैच भी खेलेंगे और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद रहेंगे। प्रस्तावित समझौते के मुताबिक राज्य सरकार पांच लड़के व पांच लड़कियों को लॉन टेनिस की ट्रेनिंग दिलाने पर विचार कर रही है। ये बच्चे आठ से दस वर्ष की आयु के होंगे ताकि उनकी खेल प्रतिभा को अधिक निखारा जा सके। इन बच्चों का चयन राज्यभर से ट्रायल के आधार पर किया जाएगा। एक बच्चे की ट्रेनिंग पर 20 से 25 हजार रुपये खर्च आने का अनुमान है। यह ट्रेनिंग हर साल नए बच्चों के आधार पर भी हो सकती है

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.