सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने कहा कि खंड ऐलनाबाद में जल्द ही राजकीय कालेज की स्थापना की जाएगी। जिसके लिए जिला प्रशासन को ऐलनाबाद में जगह की पहचान करने के लिए कहा गया है।
सांसद लोक निर्माण विश्राम गृह में कार्यकर्ता की बैठक लेने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व सांसद ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी और उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं को हल करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिरसा संसदीय क्षेत्र में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए आरोही और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शुरू किए जा रहे हैं। ऐसे छह स्कूल इसी सत्र में शुरू होने की संभावना है। लोगों ने सांसद को शहर की नगरपालिका में सफाई कर्मियों की और अधिकारियों की कमी को दूर करने की मांग की। इस पर सांसद ने उन्हें समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, सतपाल मेहता, अनिल भादू, सरपंच गुरभेज महंत, सतपाल भाकर, सुभाष सहारण, ख्यालीराम मौर्य, बबलू शेखावत, मोहन गोदारा, मौजूद थे।