Monday, April 9, 2012

जल्द शुरू होगी अध्यापकों की भर्ती : ज्ञानचंद

हरियाणा अध्यापक भर्ती बोर्ड के सदस्य ज्ञानचंद सहोता ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती के लिए गठित बोर्ड द्वारा शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन आदि की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अध्यापकों के चयन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी। वह रविवार को वाल्मीकि समाज की ओर से वाल्मीकि धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र ने की। इस अवसर पर सत्यवान ढिलोड, ट्रस्ट के प्रधान वीरभान, संजय हठवाल, होशियार सिंह, वीना राणा, राजेंद्र, सुमन परोदा, जोगेंद्र, दीपक शर्मा, राकेश आदि मौजूद थे। बोर्ड के सदस्य ज्ञानचंद सहोता ने कहा कि वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाएं, तभी यह समाज उन्नति कर सकता है।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.