शिक्षा विभाग ने नया स्कूली कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके हिसाब से 366 दिनों में से 231 दिन स्कूलों में कक्षा लगेंगी तथा 133 दिन अवकाश रहेगा। फसली अवकाश 9 से18 अप्रैल, ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 से 30 जून व शीतकालीनअवकाश 7 से 10 जनवरी के बीच रहेगा। पूरे सालभर में राजपत्रित छुट्टी 23, लोकल अवकाश चार, रविवार 47 व माह के दूसरे व अतिम शनिवार के नौ अवकाश शामिल हैं। इस साल स्कूलों के निर्धारित समय में फेरबदल किया गया है। अब स्कूल 14 दिसंबर तक साढ़े सात की बजाय सुबह आठ बजे से अढ़ाई बजे तक लगेंगे। 15 दिसंबर से 28 फरवरी के बीच स्कूलों का समय 9.15 से 3.45 के बीच रखा गया है। दाखिला 20अप्रैल तक : शिक्षा विभाग ने 9वीं, 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की दाखिला तिथि का समय 1 से 20 अप्रैल के बीच रखा गया है। इस दरम्यान बच्चे बिना शुल्क के दाखिला ले सकते हैं। संस्थान मुखिया 21 से 30 अप्रैल के बीच की दाखिला दे सकता है। इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी एक से 10 मई के बीच दाखिला तिथि बढ़ा सकते हैं। राज्यस्तरीय खेलों की तिथियां : 3 से 5 अगस्त को रेवाड़ी में फुटबॉल, प्री सुब्रतो कप इंटर स्कूल अंडर 14 व 17 आयुवर्ग लड़कों की, 3अगस्त से 5 अगस्त कुरुक्षेत्र शाहाबाद में हॉकी, प्री नेहरू इंटर अंडर 17 लड़के व लड़कियों, अंडर 15 आयुवर्ग लड़कों की प्रतियोगिता होगी। 3 से 6 अगस्त को करनाल में तैराकी व ड्राइविंग और वाटरपोलो की अंडर 14, 17 व 19 आयुवर्ग के लड़कों व लड़कियों की प्रतियोगिता होगी। 7 से 10 अगस्त को सिरसा में जूडो, निशानेबाजी की अंडर 14, 17 व 19 आयुवर्ग की लड़कों व लड़कियों की प्रतियोगिता व फुटबाल की अंडर 17 आयुवर्ग में लड़कों की प्रतियोगिता होगी। 7 से 10 अगस्त को भिवानी में बैडमिंटन की अंडर 14, 17 व 19 आयुवर्ग लड़के व लड़कियों, बॉक्सिंग व टेबल टेनिस में अंडर 17 व 19 लड़कियों की प्रतियोगिता होगी।
http://www.schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/calendar/Annual_Calendar2012-13.pdf
http://www.schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/calendar/Annual_Calendar2012-13.pdf
0 comments
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.