Friday, April 27, 2012

अध्यापक संघ ने की लिपिकों के स्थानांतरण की निंदा

 हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर्स फैडरेशन आफ इंडिया शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में कार्यरत लिपिकों के स्थानांतरण की निंदा की है। अध्यापक संघ के राज्य वरिष्ठ उपप्रधान गजेसिंह भ्याण, उपप्रधान रामकिशन पूनिया, जिला प्रधान सुरेंद्र सैनी, सचिव प्रभुसिंह, सहसचिव वेद प्रकाश बूरा, संगठन सचिव दिनेश शर्मा, विरेंद्र सिंह, हिसार खंड सचिव कृष्ण कुमार ने आंदोलनरत लिपिकों
के धरने पर पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया। जिला प्रधान सुरेंद्र सैनी ने कहा कि शिक्षा विभाग का यह कदम पूरी तरह अलोकतांत्रिक है। लिपिकों के इस प्रकार स्थानांतरण की अध्यापक संघ निंदा करता है। सदस्यों ने कहा कि संघ की मांग है कि विभाग को इस कदम को तुरंत वापिस लेना चाहिए। जिला सचिव प्रभुसिंह ने कहा कि नए लिपिकों को शिक्षा विभाग ने कोई प्रशिक्षण नही दिया है। इन नवनियुक्त लिपिकों को कार्य को समझने व सीखने में समय लगेगा, तब तक अध्यापकों के मामले लंबित हो जायेंगे। अध्यापक नेताओं ने कहा कि यदि सरकार इस फैसले को वापिस नही लेती तो अध्यापक संघ लिपिकों के आंदोलन में बढ़चढ़ कर भाग लेगा और आंदोलन को और तेज करेगा।