॥हमें यह जानकारी मिली थी, इसकी सूचना तुरंत यूनिवर्सिटी को दे दी। डा महिंदर कौर ग्रेवाल, विज्ञान अध्यापिका, गवर्नमेंट कालेज फॉर वुमन।
॥फिलहाल बॉटनी बोर्ड आफ एकेडमिक की बैठक जारी है। बैठक होने के बाद ही पेपर संबंधित कोई निर्णय होगा। एके भंडारी, रजिस्ट्रार पंजाब यूनिवर्सिटी।पंजाब यूनिवर्सिटी ने बीएससी बॉटनी की परीक्षा में प्रश्न के साथ ही उत्तर भी छाप दिए। यह प्रश्न दस अंक का है। इस बड़ी गलती ने वीरवार को विद्यार्थियों का खासा हैरान एवं परेशान किया। पीयू के रजिस्ट्रार एवं परीक्षा नियंत्रक एके भंडारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बॉटनी के बोर्ड आफ स्टडीज की बैठक बुलाई गई है। वीरवार की सुबह जब बॉटनी एंड जेनेटिक्स का पेपर बी का प्रश्न पत्र विद्यार्थियां को दिया गया तो वह हैरान रह गए। पहले युनिट के प्रश्न बी में प्रश्न के साथ उत्तर भी दिए गए थे। विद्यार्थियों ने अध्यापकों को बुलाया। वे भी कंफ्यूज थे कि प्रश्न का तरीका तो नहीं बदल गया। बाद में उन्हें वही उत्तर लिखने के लिए कहा गया। |