Friday, May 11, 2012

110 लेक्चरर पदोन्नति से वंचित

शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लेक्चरर से प्रिंसिपल लगाने की अधूरी सूची जारी कर आखिरी मौके पर वरिष्ठता बदल दी गई। जिससे सैकड़ों सीनियर लेक्चरर से फिर एक बार धोखा हुआ है। यह बात प्रिंसीपल तरक्की फ्रंट के प्रधान तरसेम बावा ने कही है। उन्होंने कहा कि लेक्चरर कैडर से प्रिंसीपल लगाने के लिए विभाग के पास 226 रिक्त पद पड़े हैं, लेकिन 116 लोगों को तरक्की देकर 110 लेक्चरर के साथ धोखा किया है। शिक्षा विभाग के पत्र नंबर 1/29/2011-2 शि 4/2904-15 के आधार पर 116 प्रिंसीपलों की तरक्की सूची में एक अजीब तथ्य लिखा गया है कि विभाग की ही गलती से पिछले साल 310 जूनियर लेक्चरर को प्रोमोट किया गया था, और वह तरक्की आज से लागू होंगी। इससे जाहिर है कि विभाग की गलती का खमियाजा 3 सौ लेक्चरर भुगत रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी
है कि शिक्षा विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा।