शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लेक्चरर से प्रिंसिपल लगाने की अधूरी सूची जारी कर आखिरी मौके पर वरिष्ठता बदल दी गई। जिससे सैकड़ों सीनियर लेक्चरर से फिर एक बार धोखा हुआ है। यह बात प्रिंसीपल तरक्की फ्रंट के प्रधान तरसेम बावा ने कही है। उन्होंने कहा कि लेक्चरर कैडर से प्रिंसीपल लगाने के लिए विभाग के पास 226 रिक्त पद पड़े हैं, लेकिन 116 लोगों को तरक्की देकर 110 लेक्चरर के साथ धोखा किया है। शिक्षा विभाग के पत्र नंबर 1/29/2011-2 शि 4/2904-15 के आधार पर 116 प्रिंसीपलों की तरक्की सूची में एक अजीब तथ्य लिखा गया है कि विभाग की ही गलती से पिछले साल 310 जूनियर लेक्चरर को प्रोमोट किया गया था, और वह तरक्की आज से लागू होंगी। इससे जाहिर है कि विभाग की गलती का खमियाजा 3 सौ लेक्चरर भुगत रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी
है कि शिक्षा विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
है कि शिक्षा विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा।