एचएयू में सोमवार को आवेदन पत्र जमा कराने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। बीएससी एग्रीकल्चर के लिए प्रवेश पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि के चलते उम्मीदवारों में मारामारी मची रही। सुबह साढ़े सात बजे से शाम पांच बजे तक कुल 11,000 आवेदन जमा हो चुके हैं। हालांकि अभी देरी शुल्क से आवेदन की तिथि शेष है। फिलहाल मौजूदा स्थिति इस बार प्रवेश प्रक्रिया को टफ बनाती नजर आ रही है। विवि कुलसचिव डॉ. एसएस दहिया ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए डेढ़ बजे अवकाश के बाद भी आवेदन जमा किए गए। रविवार को अवकाश के दिन भी कार्यालय खुला रहा।
ञ्च11,000 आवेदनों की हुई बिक्री।
ञ्च65 लाख रुपए से अधिक राजस्व मिला।
ञ्च8,000 हजार आवेदन बिके पिछले साल।
ञ्च30 लाख रुपए मिला था राजस्व।
ञ्च11,000 आवेदनों की हुई बिक्री।
ञ्च65 लाख रुपए से अधिक राजस्व मिला।
ञ्च8,000 हजार आवेदन बिके पिछले साल।
ञ्च30 लाख रुपए मिला था राजस्व।