Thursday, May 17, 2012

प्राथमिक शिक्षक 22 करेंगे प्रदर्शन

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की खंड कार्यकारिणी हिसार-1 की बैठक बुधवार को खंड प्रधान वेदपाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभी खंड के प्रतिनिधि शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक में सर्वप्रथम पदोन्नति के लिए पात्रता शर्त हटाने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया गया। कार्यकारिणी ने बैठक में संघर्ष जारी रखते हुए विरोध प्रदर्शन करने के लिए शिक्षकों से 22 मई को जिला मुख्यालय पर अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। खंड प्रधान वेदपाल ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों की मुख्य मांगों में मुख्य शिक्षक का पद यथावत रखा जाए, प्रत्येक स्कूल में मुख्य शिक्षक का पद स्वीकृत किया जाए, प्राथमिक शिक्षकों को उनकी योग्यता व संख्या के आधार पर शीघ्र स्कूल प्रवक्ता के पद पर पदोन्नति दी जाए, वर्ष 2000 में नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों को पदोन्नति सहित सभी लाभ प्रदान किए जाएं, 18 अगस्त 2009 का वेतन कटौती का पत्र वापस लिया जाए, पंजाब व चंडीगढ़ की तर्ज पर जेबीटी का वेतनमान 16290 निर्धारित किया जाए, प्राथमिक शिक्षकों को विभागीय पदोन्नति मुख्य शिक्षक, केंद्र मुख्य शिक्षक व खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी दी जाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से बिजेंद्र नैन, संदीप मलिक, धर्मबीर सहरावत, बजे राम, जयवीर सोनी, कमलेश रोहिला, सुनीता ज्ञानपुरा, बिमला, कृष्ण व जितेंद्र पानू सहित अनेक प्राथमिक शिक्षक उपस्थित थे।