Sunday, May 27, 2012

भारतवंशी ने सुलझाई गणित की 350 साल पुरानी गुत्थी

गणित की 350 साल से ज्यादा पुरानी गुत्थियों को जर्मनी के एक भारतवंशी बच्चे ने सुलझा दिया है। ड्रेसडेन निवासी 16 साल के शौर्य रे ने मूल कण गतिज (फंडामेंटल पार्टिकल्स डायनेमिक्स) के दो सिद्धांतों को हल करके सबको अचंभे में डाल दिया। इसे भौतिकशास्त्री अभी तक बहुत आधुनिक कंप्यूटरों की मदद से हल करते आए हैं।