अखिल भारतीय प्रशासनिक परीक्षा के बाद आइआइटी जेईई-2012 में भी प्रदेश के होनहारों ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। फरीदाबाद के अर्पित अग्रवाल ने जहां पूरे देश में टॉप किया है वहीं, डबवाली अग्निकांड की लपटों को झेलने वाले प्रभजोत विश्र्वास ने 84वां तो पानीपत के प्रतीक चौधरी ने 90वां रैंक हासिल किया है। डबवाली के भाविक बांसल ने 1115 रैंक हासिल किया है। प्रभजोत व भाविक ने एक वर्ष से भी कम आयु में अपनी मां को डबवाली में हुए अग्निकांड में खो दिया था। हिसार का अनिल मोर विशेष वर्ग में 48वां रैंक लेकर प्रथम रहा। हिसार के अर्बन एस्टेट निवासी चिराग बंसल 220वें, खुशबू गुप्ता 239, तरुण 316, दीपक सिंगला 515, इंद्रजीत जागलान 1690 (विशेष), योगेश सैनी 2460 (विशेष), हिमांगी वाधवा 2617, भिवानी के मनमोहन घणघस 997वें
स्थान पर रहे। अंबाला के सम्राट दास ने एसटी वर्ग में 108वां, भरत ने 512वां, जींद के अमित ने 847वां, रोहतक की स्मृति वशिष्ठ ने 837वां, कुरुक्षेत्र की अपूर्वा ने 377वां व हिमांशु विधान ने 317वां स्थान पाया। झज्जर के सौरभ आर्य का एससी वर्ग में 517, अभिषेक का 878, कलायत के विक्रम माथुर का 725, यमुनानगर के हर्षित खुराना का 509 व गरिमा चनालिया का 1099 रैंक रहा। पानीपत स्थित डीपीएस रिफाइनरी के प्रतीक चौधरी ने 326 अंक के साथ 90वां रैंक हासिल किया है। अहर कुराना स्थित ऋषिकुल स्कूल के जितेंद्र कुमार ने 439 वां, रवि मलिक ने 1465 वां व सुमित खैंची ने 3173 वां रैंक हासिल किया। बाल विकास स्कूल के गौरव गुप्ता ने 884 वां व अक्षित विज ने 3264 वां, डीपीएस रिफाइनरी के विशाल रे ने 1714 वां व निमिष गर्ग ने 1925 वां रैंक हासिल किया। एसडीवीएम के चंदन गनौत्रा ने 166वां (आरक्षित कोटा) रैंक प्राप्त किया। सिरसा के सचेत मित्तल ने 814, भिवानी के द्वारका गांव के छात्र अनिल बिसला ने 3211, फतेहाबाद के जगजीवनपुरा निवासी लवीश ने 3000, नवीन शर्मा ने 3186, सोमवीर गिल ने 3801 रैंक प्राप्त किया है।
स्थान पर रहे। अंबाला के सम्राट दास ने एसटी वर्ग में 108वां, भरत ने 512वां, जींद के अमित ने 847वां, रोहतक की स्मृति वशिष्ठ ने 837वां, कुरुक्षेत्र की अपूर्वा ने 377वां व हिमांशु विधान ने 317वां स्थान पाया। झज्जर के सौरभ आर्य का एससी वर्ग में 517, अभिषेक का 878, कलायत के विक्रम माथुर का 725, यमुनानगर के हर्षित खुराना का 509 व गरिमा चनालिया का 1099 रैंक रहा। पानीपत स्थित डीपीएस रिफाइनरी के प्रतीक चौधरी ने 326 अंक के साथ 90वां रैंक हासिल किया है। अहर कुराना स्थित ऋषिकुल स्कूल के जितेंद्र कुमार ने 439 वां, रवि मलिक ने 1465 वां व सुमित खैंची ने 3173 वां रैंक हासिल किया। बाल विकास स्कूल के गौरव गुप्ता ने 884 वां व अक्षित विज ने 3264 वां, डीपीएस रिफाइनरी के विशाल रे ने 1714 वां व निमिष गर्ग ने 1925 वां रैंक हासिल किया। एसडीवीएम के चंदन गनौत्रा ने 166वां (आरक्षित कोटा) रैंक प्राप्त किया। सिरसा के सचेत मित्तल ने 814, भिवानी के द्वारका गांव के छात्र अनिल बिसला ने 3211, फतेहाबाद के जगजीवनपुरा निवासी लवीश ने 3000, नवीन शर्मा ने 3186, सोमवीर गिल ने 3801 रैंक प्राप्त किया है।