Monday, May 14, 2012

895 सहायक प्राध्यापकों की भर्ती जल्द

loading...हरियाणा की शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 895 पदों की भर्ती के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग को सके। प्रस्ताव भेज दिया है। आयोग की तरफ से पहले भी कॉलेज काडर के लिए 140 लेक्चरर के पदों की भर्ती की प्रक्रिया आरंभ की जा चुकी है। भुक्कल ने बताया कि साल 2012 को प्रदेश सरकार युवा वर्ष के तौर पर मना रहीहै। युवाओं को सही दिशा में ले जाने के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार उच्च शिक्षा को प्रोत्साहन दे रहे हैं। देश की आबादी में 65 फीसदी भागीदारी युवाओं की है। इस नीति के तहत नए-नए निजी, सेल्फ फाइनेंस व सरकारी कॉलेज खोले जा रहे हैं, ताकि स्कूलों के बाद युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए अच्छी संस्थाएं मुहैया हो