हरियाणा सरकार ने अफसरों की फिजूलखर्ची पर रोक लगा दी है। प्रदेश का कोई भी अधिकारी अब न तो नई कार और न ही एसी और महंगा फर्नीचर खरीद सकेगा। अधिकारियों की बिजनेस क्लास में घरेलू हवाई यात्रा और नए पदों के सृजन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रशासनिक खर्चों में कटौती के चलते सरकार ने यह निर्णय लिया है। वित्त विभाग ने इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर दिए हैं।
सरकार ने किसी भी श्रेणी के अधिकारियों द्वारा कारपेट, महंगा फर्नीचर, क्रोकरी जैसी विलासिता की वस्तुओं की खरीद पर प्रतिबंध लगा दिया है। वित्त विभाग ने विभागाध्यक्षों को घरेलू एवं विदेश यात्रा खर्च, प्रकाशनों, व्यावसायिक सेवाओं, विज्ञापन एवं प्रचार प्रसार, कार्यालय खर्च, सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं को छोड़कर पीओएल और अन्य प्रशासनिक खर्चों के गैर योजनागत खर्च में अनिवार्य रूप से पांच प्रतिशत की कटौती करने के निर्देश दिए हैं। विशेष परिस्थितियों में ही नए पद सृजन करने की अनुमति दी जाएगी। दो वर्ष से अधिक समय से रिक्त पड़े पदों को विभाग की स्वीकृति के बाद ही भरा जाएगा।
सरकार ने प्रशासनिक खर्चों में कटौती के दिए निर्देश
नई कार, एसी, महंगा फर्नीचर नहीं खरीद सकेंगे अधिकारी