सी.बी.एस.ई. की कक्षा 10 और कक्षा 12 की वार्षिक परीक्षाओं में गोहाना क्षेत्र के टॉपर विद्यार्थियों को 16 जून को सुबह 9 बजे गोहाना प्रैस क्लब की संवादशाला में सम्मानित किया जाएगा। अभिनन्दन के लिए चयनित 21 विद्यार्थियों में से 15 लड़कियां हैं।
समारोह में सोनीपत संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस सांसद जीतेन्द्र मलिक, बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय की वी.सी. डा. पंकज मित्तल, गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जय सिंह भनवाला और गोहाना नगरपालिका के पालिकाध्यक्ष राज कुमार शर्मा टॉपर छात्रों और छात्राओं को सम्मानित करेंगे।
कक्षा 10 की परीक्षा के लिए उन सब छात्रों और छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा जिन का ग्रेड 10 रहा है। ऐसे 18 बच्चों में केवल 5 छात्र हैं। ये छात्र सत्यानन्द पब्लिक स्कूल के ओजस्वी और पारस , जे.के.आर. पब्लिक स्कूल के मनदीप और सचिन तथा होली फैमिली स्कूल के पुलकित हैं।
13 छात्राओं में गीता विद्या मंदिर की अनु, पूर्णिमा और रश्मि, होली फैमिली कॉनवैंट स्कूल की हिमानी, कनिका, मोनिका, प्रियंका, रूबी, शिवानी और सोनल, सत्यानंद पब्लिक स्कूल की कीर्ति, टी.पी.एस. पब्लिक स्कूल की दीक्षा तथा बाल भारती विद्यापीठ की काजल हैं।
इसी तरह से कक्षा 12 की परीक्षा के 3 टॉपर बच्चों में 2 लड़कियां हैं। 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ सत्यानंद पब्लिक स्कूल के प्रिंस ग्रोवर प्रथम, इसी स्कूल की रिया 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ गीता विद्या मंदिर की छात्रा पूजा गोयल तृतीय रही हैं।
समारोह में सोनीपत संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस सांसद जीतेन्द्र मलिक, बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय की वी.सी. डा. पंकज मित्तल, गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जय सिंह भनवाला और गोहाना नगरपालिका के पालिकाध्यक्ष राज कुमार शर्मा टॉपर छात्रों और छात्राओं को सम्मानित करेंगे।
कक्षा 10 की परीक्षा के लिए उन सब छात्रों और छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा जिन का ग्रेड 10 रहा है। ऐसे 18 बच्चों में केवल 5 छात्र हैं। ये छात्र सत्यानन्द पब्लिक स्कूल के ओजस्वी और पारस , जे.के.आर. पब्लिक स्कूल के मनदीप और सचिन तथा होली फैमिली स्कूल के पुलकित हैं।
13 छात्राओं में गीता विद्या मंदिर की अनु, पूर्णिमा और रश्मि, होली फैमिली कॉनवैंट स्कूल की हिमानी, कनिका, मोनिका, प्रियंका, रूबी, शिवानी और सोनल, सत्यानंद पब्लिक स्कूल की कीर्ति, टी.पी.एस. पब्लिक स्कूल की दीक्षा तथा बाल भारती विद्यापीठ की काजल हैं।
इसी तरह से कक्षा 12 की परीक्षा के 3 टॉपर बच्चों में 2 लड़कियां हैं। 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ सत्यानंद पब्लिक स्कूल के प्रिंस ग्रोवर प्रथम, इसी स्कूल की रिया 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ गीता विद्या मंदिर की छात्रा पूजा गोयल तृतीय रही हैं।
0 comments
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.