ई सेलरी योजना में गड़बड़ी आने से शिक्षकों का दो माह का वेतन अटका है। ई सेलरी स्कीम के तहत वेतन लेने वाले तीन सौ शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाया है। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत जेबीटी, बीएड व प्रवक्ताओं को अब ई सेलरी स्कीम के तहत उनके वेतन का भुगतान कर रहा है। विद्यालयों के शिक्षकों को पूरा ब्यौरा वहां पर कार्यरत क्लर्कों को खंड कार्यालय में भेजना पड़ता था जहां से उसको खजाना कार्यालयों के माध्यम से चंडीगढ़ मुख्यालय तक भेजा जाता रहा है। ई सेलरी से सीधे खाते में वेतन का पैसा देने का दावा करने वाले शिक्षा विभाग के कंप्यूटर प्रणाली में ही अनेक खामियां होने से इसका खामियाजा खंड के शिक्षकों को भुगतना पड़ा है।
चंडीगढ़ शिक्षा सदन द्वारा एक सप्ताह पूर्व ही पिछले मार्च व अप्रैल माह का एक वेतन बीईओ कार्यालय व खजाना कार्यालय को आवंटित कर दिया गया लेकिन कंप्यूटर सिस्टम में एक शिक्षक का पूरा ब्यौरा जमा न होने से उसका वेतन पूरी तरह शिफ्ट नहीं हो पाया और उसके साथ ही तीन सौ शिक्षकों का वेतन भी अधर में लटक गया। इस त्रुटि को ठीक करने के लिए वित्त विभाग व खंड शिक्षा कार्यालय की टीम लगातार चार दिन से राज्य शिक्षा मुख्यालय में चक्कर लगाती रही जब जाकर इनका वेतन निकालने का रास्ता साफ हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी दयानंद झोझू ने कहा कि ई सेलरी योजना के तहत हर शिक्षक का पूरा ब्यौरा जमा होना आवश्यक है। इसी कड़ी में एक शिक्षक के अकाउंट में किसी भी फंड से पैसा डालते ही वह काम छोड़ देता था। इसको ठीक करने के लिए पिछले चार दिन से विभाग के कर्मचारी व वित्त विभाग से जुड़े खजाना कार्यालय के अधिकारी जुटे हुए थे। कमी को दूर कर लिया गया है। सभी शिक्षकों के खातों में मार्च माह का वेतन शुक्रवार व शनिवार तथा अप्रैल माह का वेतन सोमवार को डाला दिया जाएगा।
खंड शिक्षा अधिकारी बोले, आज मिलेगा मार्च का वेतन,अप्रैल का सोमवार को