सीबीएसई की ऑल इंडिया इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा एआइईईई के शनिवार देर शाम घोषित परिणाम में आइआइटी प्रवेश परीक्षा में टॉपर रहे अर्पित अग्रवाल ने एआइईईई में देश में नौवां और प्रदेश में पहला स्थान है। वह सेक्टर-17 स्थित एमवीएन का विद्यार्थी रहा है। उसे इस परीक्षा में 360 में 335 अंक मिले हैं। इसी स्कूल के विभांशु ने प्रदेश में दूसरा, रितेश ने तीसरा और शालिनी ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। एआइईईई की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल को हुआ था। हिसार के सेक्टर-13 निवासी दीपक सिंगला ने राज्यस्तर पर सातवां (देश में 156वां) रैंक हासिल किया है। कुवि कैंपस के अनुकरण ने प्रदेश में 24वां और राष्ट्रीय स्तर पर 719वां रैंक हासिल कर अपना लोहा मनवाया। इसके अलावा अभिनव ने प्रदेश में 92वां, नम्रता शर्मा, तान्या वर्मा ने 114वां रैंक हासिल किया। झज्जर के छात्र जतिन ने 20वां, जबकि द हाइट्स अकेडमी के छात्र अरविंद ने 51वां स्थान हासिल किया है। हिसार के सेक्टर-13 निवासी चारवी ने दिल्ली स्टेट लेवल पर 32वां रैंक हासिल किया है। चारवी ने ऑल इंडिया स्तर पर 1051वां रैंक पाया है।
0 comments
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.