Friday, May 11, 2012

हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ का धरना


मांगों को लेकर हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ ने वीरवार को सेक्टर पांच स्थित शिक्षा सदन पर धरना दिया। धरने में प्रदेशभर से आए अध्यापक संघ के सदस्य पहुंचे और अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रकट किया।
धरना सुबह 11 बजे से लेकर पांच बजे तक चला। बाद में अधिकारियों को उन्होंने अपना ज्ञापन पत्र सौंपा। शिक्षा सदन के सामने मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने के कारण प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कर्मियों की विशेष नजर रही।
संघ के प्रधान कुलभूषण शर्मा और महासचिव रणजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि महासंघ ने अपनी समस्याओं के लिए अधिकारियों से कई बार बात की, लेकिन उनके पास शिक्षकों की समस्याओं को सुनने के लिए वक्त नहीं है। इसी दौरान हरियाणा सरकार की ओर से कई ऐसे निर्णय लिए गए जो न्यायसंगत नहीं है। संघ की प्रमुख मांग जिसमें अध्यापकों की नियमित भरती, गर्भवती महिलाओं की नियुक्ति, पदोन्नति के समय अध्यापकों की स्टैट परीक्षा की शर्त वापस लेने, बजट को दुरुस्त किया जाए, एलटीसी का बजट सभी वर्गों को शीघ्र जारी किया जाए। इसके अलावा सभी का ग्रेड पे बढ़ाया जाए, नॉन स्टाफ टीचिंग की कमी पूरी की जाए, जेबीटी शिक्षकों को भी पदोन्नति की जाए, ट्रेनिंग कैंप आदि छुट्टियों में उसके बदले अर्जित अवकाश देने सहित करीब 33 प्रमुख मांगे हैं। प्रदर्शन में उपप्रधन चमनलाल कौशिक, महावीर कादियान, जोनल सचिव डा. रामनिवास शर्मा व पंचकूला उपप्रधान विजय अरोड़ा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।