Wednesday, May 16, 2012

मिड-डे-मील की अब होगी वीडियोग्राफी


इनकी होगी परख

> स्कूलों में चेकिंग के दौरान तैयार होगी फिल्म > अधिकारियों को रोजाना ईमेल से देंगे जानकारी 

जिले में करीब 900 स्कूलों में डेढ़ लाख विद्यार्थियों को स्कूल में परोसा जाता है दोपहर का खाना 

मिड डे मील में बार-बार गड़बड़ी की शिकायतों पर अब जांच के दौरान वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इससे स्कूलों में दोपहर को बच्चों का परोसे गए भोजन की गुणवत्ता पर सीधे आला अधिकारियों की नजर रहेगी। इसके लिए बाकायदा जांच टीमें बनाई गईं। ये टीम रोजाना जिले के स्कूलों में शेड्यूल के मुताबिक मिड डे मील का निरीक्षण करेगी और साथ ही वीडियोग्राफी भी की जाएगी। इसकी रिपोर्ट रोजाना ईमेल के माध्यम से विभाग के पास भेजी जाएगी। अगर संबंधित अधिकारी को निरीक्षण के दौरान मिड डे मील में किसी प्रकार की गड़बड़ी या गुणवत्ता में कमी नजर आई तो सीधे स्कूल मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

जिले में करीब नौ सौ सरकारी स्कूल हैं। अगर इनमें से सीनियर सेकंडरी स्कूलों को छोड़ दिया जाए तो पहली से आठवीं तक के डेढ़ लाख से अधिक छात्रों को मिड डे मील दिया जा रहा है। विभाग ने इन छात्रों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए संबंधित स्कूल में एक अध्यापक और क्लस्टर स्तर पर एबीआरसी को निगरानी रखने की जिम्मेवारी दे रखी है। जिला स्तर पर भी एक अधिकारी को मिड डे मील इंचार्ज बनाया गया है। इन तमाम प्रबंधों के बावजूद विभाग के पास हर रोज मिड डे मील में अनियमितताओं की शिकायतें आ रही हैं। इसलिए विभाग ने इसकी वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए हैं।

खंड स्तर पर तैयार की जाएगी रिपोर्ट

अब खंड स्तर पर शिक्षा अधिकारियों को वीडियो कैमरे उपलब्ध कराए गए हैं। इन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मिड डे मील की मानिटरिंग करने के लिए स्कूलों का औचक निरीक्षण करते हुए वीडियोग्राफी तैयार करें।

छात्रों के स्वास्थ्य से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता। इसलिए मिड डे मील की वीडियोग्राफी कराने का निर्णय लिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी मिड डे मील की वीडियो फिल्म तैयार कराएंगे।""

मधू बाला, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी।

ञ्चसाफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रहेगा।

ञ्चखाना खाने के लिए बैठने की व्यवस्था।

ञ्चबर्तनों की व्यवस्था।

ञ्चखाना पकाने का तरीका।

ञ्चछात्रों की संख्या।

ञ्चपीने के पानी, बर्तन धोने के प्रबंध।

ञ्चखाना मेन्यू के मुताबिक बना या नहीं