पंजाब यूनिवर्सिटी में क्लर्क के करीब 300 स्थायी पदों के लिए जारी भरती का दूसरा चरण जल्द शुरू होने जा रहा है। लिखित परीक्षा रिजल्ट के बाद अब पीयू ने सफल उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर टेस्ट का शेड्यूल भी घोषित कर दिया है।
उम्मीद है कि मई के अंत तक भरती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। सोमवार को पीयू के रजिस्ट्रार प्रो. एके भंडारी ने जानकारी दी कि कंप्यूटर टेस्ट में करीब 1900 उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। कंप्यूटर टेस्ट 8 से 13 मई तक लिया जाएगा। एक दिन में करीब 250 उम्मीदवार टेस्ट के लिए बुलाए जाएंगे। टेस्ट का जिम्मा पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआईईटी) को दिया गया है। कंप्यूटर टेस्ट के लिए यूआईईटी में तीन लैब तैयार की गई हैं। 8 से 11 मई तक जनरल और एसटी वर्ग, 13 मई को एससी-ओबीसी और विकलांग कोटे के अभ्यर्थियों का टेस्ट होगा। रजिस्ट्रार ने बताया कि टेस्ट के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मई के अंत तक इंटरव्यू करने की कोशिश की जा रही है।
>>8 से 13 मई तक यूआईईटी में होगा टेस्ट