Wednesday, May 30, 2012

शिक्षक ने की मिड-डे मील वर्कर से छेड़छाड़!

मीरपुर गांव के प्राइमरी स्कूल के एक शिक्षक पर मिड-डे मील वर्कर से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मंगलवार को स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया। हालांकि इस बारे में महिला ने ग्रामीणों के आरोप को झूठा करार दिया है। मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर दोपहर बाद ताला खोला गया। मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे गांव मीरपुर प्राइमरी स्कूल के बाहर ग्रामीण एकत्र हो गए और स्कूल के शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ देर बार ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर
ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल का एक जेबीटी टीचर अक्सर छुट्टी के बाद मिड-डे मील बनाने वाली एक महिला कर्मचारी को किसी बहाने रोक लेता था। यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा था। इसी बीच एक दो बार गांव के कुछ बच्चों ने उसकी आपत्तिजनक हरकतों को देखा था और इसकी शिकायत अपने अभिभावकों से भी की थी। बताया गया है कि इस संबंध में ग्रामीणों ने बीते सोमवार को एक पंचायत की थी, जिसमें अध्यापक ने पंचायत में कथित तौर माफी भी मांगी थी। गांव के सरपंच रामजीलाल का कहना है कि ग्रामीणों ने उन्हें इस मामले में शिकायत दी थी, जिस पर सोमवार को पंचायत ने मामले को निपटा दिया था। सरपंच के अनुसार स्कूल पर गांव के शरारती तत्वों ने ताला लगाने का काम किया है। महिला ने इसे बदनाम करने की नीयत बताई।