नेट के लिए ऑन लाइन आवेदन नहीं कर पाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब वे ऑफ लाइन
आवेदन कर सकते हैं। यूजीसी ने आवेदकों की वेब पेज नहीं खुलने की समस्या को देखते
हुए नई व्यवस्था लागू की है। यूजीसी ने अपनी वेबसाइट पर यह सूचना बुधवार को जारी
की। इसके मुताबिक, उम्मीदवार यूजीसी की वेबसाइट से आवेदन पत्र, एडमिशन कार्ड और
अटेंडेंस स्लिप डाउन लोड कर सकते हैं। निर्धारित परीक्षा शुल्क की वास्तविक रसीद व
अन्य सत्यापित दस्तावेजों के साथ उम्मीदवार को अपना आवेदन पत्र नजदीकी सेंटर पर जमा
कराना होगा। 10 मई तक आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे
।
।