हरियाणा सरकार ने तकनीकी संस्थानों में पढ़ रहे अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप का भुगतान आनलाइन इलेक्ट्रानिक ट्रांसफर प्रणाली के माध्यम से सीधे उनके खातों में करवाने का फैसला लिया है। तकनीकी शिक्षा मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि छात्रवृत्तियों की वितरण प्रणाली में तेजी लाने के लिए मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थानों को पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना के तहत दावे संबंधी आवेदन समयबद्ध रूप से विभाग को भेजने सुनिश्चित करने होंगे। ओड (विषम) सेमेस्टर के लिए दावों के आवेदन शैक्षणिक सत्र में 15 नवंबर तक विभाग को भेजने होंगे। प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर अन्य मामलों में दावों के आवेदन के साथ परिणाम एवं उपस्थिति भी भेजनी होगी। छात्रवृत्ति का वितरण 31 जनवरी तक करना होगा। ईवन सेमेस्टर के मामलों में आवेदन 31 मार्च तक भेजने होंगे।
और 15 मई तक इसका वितरण करना होगा। अन्य मामलों में दावों के आवेदन 15 जून तक भेजने होंगे और 30 जून को वितरण करना होगा। आवेदन के लिए सुनिश्चित कट-ऑफ तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। महेंद्र प्रताप ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सहायता राशि का भुगतान करने को 2012-13 के लिए नौ वितरण केंद्रों का चयन किया गया है। इनमें गवर्नमेंट पालीटेक्निक मानेसर, गवर्नमेंट पालीटेक्निक नरवाना, वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद, दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि मुरथल, गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां शामिल हैं।