नौवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने एलएलएम (प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर), एलएलबी (आनर्स) त्रिवर्षीय नई स्कीम- प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, एलएलबी (पंच वर्षीय-पुरानी स्कीम-प्रथम, तृतीय, पांचवें, सातवें, नौवें और दसवें सेमेस्टर, एलएलबी (आनर्स) पंचवर्षीय नई स्कीम के पहले, तीसरे, पांचवें, सातवें और नौवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। मदवि परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि नौवें सेमेस्टर के री-अपीयर केस अभ्यर्थी, इस परिणाम के आधार पर, यदि परीक्षा फार्म भरना चाहते हैं, तो वे 25 मई तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं।
परीक्षा प्रणाली को लेकर बैठकरोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में परीक्षा प्रणाली को दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से कुलपति डा. आरपी हुड्डा की अध्यक्षता में बैठक की। विश्वविद्यालय फैकल्टी हाउस में आयोजित बैठक में शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. रविंद्र विनायक, सभी संकायों के अधिष्ठाता, सभी शैक्षणिक विभागों के अध्यक्ष, कुलसचिव डा. एसपी वत्स, परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु, शैक्षणिक शाखा के प्रभारी एसएन शर्मा, कुलपति सचिवालय में विशेष कार्य अधिकारी चतर सिंह शामिल हुए। इस बैठक में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षा स्कीम में संशोधन कर प्रायोगिक परीक्षाएं सम सेमेस्टरों में करने बारे, स्नातकीय पाठ्यक्रम (बीए/बीएससी) में विषयों की ग्र्रुप, आनर्स पाठ्यक्रमों की परीक्षा स्कीमों को यूनिफार्म पैटर्न प्रदान करने बारे चर्चा की गई।