Friday, May 11, 2012

कपूरथला में बनेगी आईआईआईटी, कई प्रोजेक्ट भी मंजूर

कपूरथला में पीपीपी मॉडल के तहत इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी की स्थापना की जाएगी। इस पर 128 करोड़ रुपए खर्च होंगे। रोपड़ में आईआईटी और बठिंडा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बाद यह अहम प्रोजेक्ट है। सीएम परकाश सिंह बादल ने बताया कि इसके लिए कपूरथला के इर्द गिर्द 50 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी। मुख्य सचिव राकेश सिंह ने बताया कि आईआईआईटी 35 फीसदी सरकार, 50 फीसदी केंद्र और 15 फीसदी निजी भागीदारी होगी। 
1000 करोड़ के प्रोजेक्ट मंजूर: सरकार ने 99२.८8 करोड़ की लागत वाले ६ मेगा प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है। 
कपूरथला में... 
यह फैसला मुख्यमंत्री परकाश सिंह बादल की अध्यक्षता में वीरवार को उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में लिया गया। मुख्यमंत्री ने निवेश से जुड़े केसों को जल्द निपटाने के लिए उद्योग विभाग को कमेटी की मीटिंग हर महीने बुलाने के निर्देश दिए। मीटिंग में यह भी फैसला लिया गया कि सहमति पत्र या इकरारनामे को
संबंधित मंत्री इंचार्ज द्वारा छह महीने के पहली वृद्धि की स्वीकृति दी जाया करेगी जबकि इससे पहले यह उच्चाधिकारी वाली समिति की ओर से जांच कमेटी की सिफारिशों के आधार पर दी जाती थी। इस नए कदम से वृद्धि की प्रक्रिया और तेज हो सकेगी। 

ये हैं नए प्रोजेक्ट्स 

-पटियाला के शंभू क्षेत्र में 121.65 करोड़ की लागत से लगने वाला वल्लभ टिनप्लेट प्राइवेट लि. का प्रोजेक्ट 

-लुधियाना जिले के हैडों में निर्भय टेक्सटाइल प्राइवेट लि. का 127.44 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट, 

-सतीश इस्टेट्स लि. और लघु उद्योग भारती का फगवाड़ा में 156 करोड़ रुपए लागत वाली यूनिट 

-पटियाला के गांव संधरासी में मेसर्ज ओलिवर इंजीनियरिंग प्राइवेट लि. 175 करोड़ रुपए की लागत से यूनिट लगाएगी 

-इनोवेटिव हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. ग्माडा की मुल्लांपुर प्लानिंग एरिया में गांव तोगां और तीड़ा में 101.18 एकड़ क्षेत्र में 370 करोड़ रुपए की लागत से हाउसिंग प्रोजेक्ट विकसित करेगा 

-मेलबरोज इंटरनेशनल प्राइवेट लि. फिरोजपुर के गांव मनसूरवाल कलां में 42.79 करोड़ रुपए के निवेश से एग्रो औद्योगिक प्रोजेक्ट लगाएगा