Wednesday, May 16, 2012

पॉलीटेक्निक में अब स्कूल टॉपर्स को सीधे दाखिला

सरकारी स्कूलों में 10वीं में टॉपर रहने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। ये होनहार अब बहुतकनीकी संस्थानों में बिना प्रवेश परीक्षा के सीधे एडमिशन ले सकेंगे। काउंसलिंग के आधार पर होने वाले दाखिले के लिए विभाग ने हर ब्रांच में एक एक सीट रिजर्व रखी है। 
तकनीकी शिक्षा विभाग ने सरकारी और प्राइवेट पॉलीटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए तीन दिन पहले ही में प्रवेश परीक्षा ली थी। अकेले हिसार से इस परीक्षा में करीब 45 सौ छात्र अपीयर हुए थे। हालांकि इन छात्रों को भी रैंकिंग के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा, लेकिन सीटों की तुलना में छात्रों की संख्या काफी कम है। इसलिए अंदेशा जताया जा रहा है कि इस बार अधिकांश पॉलीटेक्निक में सीटें खाली रहेंगी। इसलिए विभाग ने स्कूल टॉपर्स को पॉलीटेक्निक के प्रति आकर्षित करने के लिए हर ब्रांच में एक एक सीट रिजर्व रखने का फैसला लिया है। 


रिजल्ट के बाद होंगे आवेदन 

विभागीय सूत्रों की माने तो दसवीं का परीक्षा परिणाम 25 मई को संभावित माना जा रहा है। इसलिए सरकारी स्कूलों में टॉपर रहने वाले छात्र हर कॉलेज में रिजर्व रखी सीटों के लिए छह जून तक आवेदन कर सकेंगे। ऐसे छात्रों की मैरिट लिस्ट 11 जून को घोषित की जाएगी, इसके बाद काउंसलिंग के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। विभाग ने इसके साथ ही शर्त रखी है कि ऐसे छात्रों को कम से कम सेकेंड डिवीजन से पास होना होगा। इसके अलावा अगर किसी कक्षा में छात्रों की संख्या पांच से कम है तो उसे स्कूल टॉपर्स नहीं माना जाएगा। एग्जाम इंचार्ज बलवान सिंह लाखलान ने इसकी पुष्टि की है।