हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के मंगलवार को घोषित बारहवीं के परीक्षा परिणाम में भिवानी की पूजा ने 500 में से 500 अंक हासिल किए। सौ फीसदी अंक लेने वाली पूजा आसलवास दूबिया गांव के सरस्वती विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं। पलवल के जीवन ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा सोनू ने 500 में से 490 अंक लेकर अपना और अपने स्कूल का नाम रोशन किया। सोनू ने 98 फीसदी अंक हासिल किए। जीवन ज्योति स्कूल के प्राचार्य यशपाल पाराशर के अनुसार स्कूल की छात्रा सोनू जिले में अव्वल रही है।