Wednesday, June 6, 2012

भिवानी की पूजा के 500 में से 500 अंक


हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के मंगलवार को घोषित बारहवीं के परीक्षा परिणाम में भिवानी की पूजा ने 500 में से 500 अंक हासिल किए। सौ फीसदी अंक लेने वाली पूजा आसलवास दूबिया गांव के सरस्वती विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं। पलवल के जीवन ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा सोनू ने 500 में से 490 अंक लेकर अपना और अपने स्कूल का नाम रोशन किया। सोनू ने 98 फीसदी अंक हासिल किए। जीवन ज्योति स्कूल के प्राचार्य यशपाल पाराशर के अनुसार स्कूल की छात्रा सोनू जिले में अव्वल रही है।
आसलवास दूबिया गांव के सरस्वती विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अन्य विद्यार्थियों में अमित ने 94 प्रतिशत, चेतन ने 93.8, सोनिया ने 92.2, योगिता ने 91.8, अमित व निशा ने 91 और सीमा उर्मिला ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।