Wednesday, June 6, 2012

आईएचटीएम के पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूचना जारी


महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2012-2013 के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) के पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूचना जारी कर दी है।
आईएचटीएम निदेशक प्रो. दलीप सिंह ने बताया कि आईएचटीएम में मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट (एमएचएम), मास्टर ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट (एमटीएम), बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (बीएचएम), बैचलर ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट (बीटीएम) और डिप्लोमा पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एफएंडबी, फ्रंट आफिस, हाउस कीपिंग, फूड प्रोडक्शन ऑपरेशंज एंड मैनेजमेंट उपलब्ध हैं। आईएचटीएम ने इन पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए कॅरियर काउंसिलिंग हेल्प लाइन स्थापित की है। कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कैरियर संबंधी परामर्श लिया जा सकता है। प्रवक्ता ने बताया कि पाठ्यक्रम विवरण और अन्य ब्यौरा विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जून है। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी संस्थान से संपर्क कर सकते हैं।