
शिक्षा मंत्री भुक्कल ने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा का अधिकार कानून लागू करने में अग्रणी है। स्कूलों में बच्चों की हाजिरी 95 प्रतिशत से ऊपर हो गई है। प्रदेश सरकार शिक्षकों की नियमित भर्ती पर जोर दे रही है। इस के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षक चयन बोर्ड की स्थापना की गई है। शिक्षा सत्र के बीच में शिक्षकों को सेवानिवृत्त नहीं किया जा रहा है, ताकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो। प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए राजीव गांधी छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है, जिसका 30,000 से अधिक बच्चे हर वर्ष लाभ उठा रहे हैं। स्कूल शिक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए झज्जर में एक नया राज्य स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान खोला जा रहा है। मुख्यमंत्री अगले कुछ वर्षों में हरियाणा को शिक्षा का हब बनाने के लिए कृत-संकल्प हैं। पिछले सात वर्षों में बड़ी संख्या में नये कालेज, पालीटेक्निक, मेडिकल कालेज और विवि खोलने के लिए कदम उठाये गए हैं। सोनीपत में राजीव गांधी एजूकेशन सिटी की स्थापना की जा रही है। इस उद्देश्य के लिए शिक्षा के बजट में भी कई गुणा वृद्धि की गई है।