Tuesday, June 5, 2012

..अब समर कैंप में भी मिड-डे मील

प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अब मिड-डे मील योजना का लाभ स्कूल समय के अलावा ग्रीष्मकालीन शिविरों में भी मिल पाएगा। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने इस संबंध में निर्णय ले लिया है। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक पंकज यादव ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों में 1 से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविरों में पहली से आठवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। निदेशक ने गत शनिवार को प्रदेश के सभी जिला परियोजना संयोजक की बैठक ली थी जिसमें सभी डीपीसी को मिड-डे मील के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं।