हरियाणा ओपन स्कूल की पहली आन डिमांड परीक्षा पहले दिन ही 20 मिनट देरी से शुरू हो पाई। हालांकि ये परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हो गई। हरियाणा ओपन स्कूल ने बृहस्पतिवार को दसवीं तथा बारहवीं कक्षा की गणित व साइंस विषय की आन डिमांड परीक्षा आयोजित की। इस परीक्षा में 130 बच्चे बैठे। हालांकि गणित विषय का प्रश्न पत्र समय पर प्रिंट न हो पाने के कारण परीक्षा निर्धारित समय साढ़े दस बजे की बजाए 20 मिनट देरी से शुरू हो पाई। यह परीक्षा शिक्षा बोर्ड के डॉ. एस राधाकृष्ण माडल स्कूल के टीचिंग हाल में आयोजित करवाई गई। परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टाफ ने कहा कि गणित विषय की परीक्षा देरी होने के कारण इस विषय के परीक्षार्थियों को इतना ही समय दिया जाएगा।
0 comments
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.