Friday, July 27, 2012

री-चेकिंग के बाद मिलेगी उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी

पॉलीटेक्निक स्टूडेंट्स अब खुद देख सकेंगे कि उन्हें एग्जाम के दौरान किस क्वेश्चन में कितने माक्र्स मिले हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ऐसे सभी असंतुष्ट स्टूडेंट्स अपनी उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन ही नहीं, बल्कि उसकी फोटो कॉपी भी प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें विभाग द्वारा निर्धारित फीस अदा करनी होगी। तकनीकी शिक्षा विभाग ने अभी हाल ही में पॉलीटेक्निक के अंतिम सेमेस्टर के साथ-साथ अन्य कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। अगर किसी स्टूडेंट को लगता है कि उसे उसकी उम्मीदों के अनुसार माक्र्स नहीं मिले तो उनके लिए उत्तरपुस्तिका की री-चेकिंग की व्यवस्था की गई है। ऐसे में कई
स्टूडेंट्स के मन में संशय रहता था कि पुनर्मूल्यांकन के बाद भी उनके साथ इंसाफ नहीं किया गया। पुनर्मूल्यांकन और उत्तरपुस्तिका की फोटो कॉपी के लिए स्टूडेंट्स को संबंधित कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से आवेदन करना होगा। इसके साथ ही उन्हें फीस के तौर पर एक हजार रुपये प्रति पेपर जमा करवाने होंगे। अगर स्टूडेंट्स केवल पुनर्मूल्यांकन कराना चाहता है तो इसके लिए दो सौ रुपये फीस निर्धारित की गई है। ऐसे स्टूडेंट्स छह अगस्त तक अपने आवेदन कर सकेंगे। 

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.