Wednesday, July 25, 2012

जेबीटी अध्यापकों की नियुक्ति घोटाले में सूची बदलने के लिए चौटाला का था दबाव

जेबीटी अध्यापकों की नियुक्ति में हुए घोटाले को लेकर निलंबित आईएएस अधिकारी संजीव कुमार ने कई और खुलासे किए हैं। दिल्ली की रोहिणी की सीबीआई अदालत में उन्होंने कहा तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने सचिवालय के कुछ अधिकारियों के जरिए उनसे अध्यापकों की नियुक्ति की दूसरी सूची बनाने और लागू करने के लिए कहा था। उनके मुताबिक एक बार नाश्ते पर हुई मीटिंग में भी चौटाला ने इस सूची का जिक्र किया था। उस समय कुमार प्राथमिक शिक्षा निदेशक थे। संजीव के अनुसार, चौटाला ने उनसे स्पष्ट शब्दों में कहा था कि निदेशक के लिए सूची बदलने का काम इतना मुश्किल नही है। संजीव ने अपने बयान में कहा है कि चौटाला ने सील की गई अलमारी को पीछे से काटने का सुझाव दिया था। इस अलमारी में उनसे (संजीव कुमार से) पहले
निदेशक रहीं रजनी शेखरी सिब्बल ने सील किया था। संजीव के मुताबिक, चौटाला, बंसीलाल की सरकार के समय तैयार सूची की जगह नई सूची बनवाना चाहते थे। कुमार ने अदालत को बताया कि उन्हें व उनके परिवार को जान का खतरा है। संजीव ने जून 2003 में लगभग 32 सौ जेबीटी अध्यापकों की नियुक्ति संबंधी घोटाले को उजागर किया था। 

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.