छात्रों को सैकड़ों किलोमीटर दूर स्कूल सैंटर अलाट किए गए हैं,जिससे छात्रों को काफी नुकसान होगा। उन्हें आर्थिक परेशानी भी झेलनी होगी। उन्होंने कहा कि इससे बेरोजगारी बढ़ेगी क्योंकि प्रदेश में पहले से ही हजारों की संख्या में ऐसे युवा हैं, जिन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की हुई है,लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिली हुई। सरकार शिक्षक भर्ती में नयी-नयी शर्तें लगा रही है जोकि पूरी तरह से गलत है।
उन्होंने सरकार से तुरंत इन्टर्नशिप की शर्त वापस लेने की मांग की। इसके बाद छात्रों की भीड़ शहर में प्रदर्शन करते हुए बोर्ड कार्यालय में पहुंची। छात्रों को बोर्ड में प्रवेश करने से रोकने के लिए गेट पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था।
छात्रों व पुलिसकर्मियों में नोंक झोंक भी हुई। कई छात्र बोर्ड के गेट को फांदकर बोर्ड परिसर में प्रवेश कर गए। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी काम नहीं आई तथा सैकड़ों छात्रों की भीड़ बोर्ड परिसर में जमा हो गई। छात्रों ने लगभग 2 घंटे तक जमकर बवाल काटा। इसी दौरान छात्रों के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ, किसान सभा व अन्य संगठन के प्रतिनिधि भी वहां पहुंच गए। छात्रों की मांग थी कि बोर्ड सचिव भीड़ के बीच आकर इस बारे में जवाब दें, लेकिन बोर्ड के संयुक्त सचिव वहां पहुंचे और छात्रों से उनका मांग पत्र देने की मांग की। छात्रों ने संयुक्त सचिव से मिलने से इंकार कर किया।
0 comments
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.