Monday, July 9, 2012

हरियाणा में नहीं चलेंगे दिल्ली ओपन स्कूल के प्रमाण पत्र

ओपन स्कूल से 10वीं करने वाले स्टूडेंट अब हरियाणा शिक्षा बोर्ड से अपनी पढ़ाई नहीं कर पाएंगे। भिवानी बोर्ड ने इस स्कूल को अपनी समकक्षता सूची से हटा दिया है। इसके तहत दिल्ली ओपन स्कूल द्वारा जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्र प्रदेश के किसी भी सरकारी स्कूल में मान्य नहीं होंगे। बोर्ड के इस निर्णय से हर वर्ष दिल्ली ओपन से क्वालिफाई होने वाले हजारों स्टूडेंट्स प्रभावित होंगे।

विभागीय सूत्रों के अनुसार किसी भी बोर्ड की समकक्षता आपसी पाठ्यक्रम के आधार पर निर्धारित होती है। अगर किन्हीं दो या दो से अधिक शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम एक समान होते हैं तो उनकी तरफ से जारी प्रमाण पत्र एक दूसरे के लिए मान्य होते हैं। इस नियम के आधार पर अभी तक दिल्ली ओपन स्कूल द्वारा जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्र भिवानी बोर्ड के समकक्ष माने जाते थे। इसलिए जो स्टूडेंट भिवानी बोर्ड से 10वीं या 12वीं क्वालिफाई नहीं होते थे, वे दिल्ली ओपन स्कूल की परीक्षा पास करते हुए विभिन्न स्कूलों में एडमिशन लेने में कामयाब हो जाते थे। लेकिन बोर्ड के नए निर्णय से अब ऐसा नहीं हो पाएगा। बोर्ड सूत्रों के अनुसार दिल्ली ओपन स्कूल ने पाठ्यक्रमों में बदलाव कर दिया है, लिहाजा भिवानी बोर्ड को यह कदम उठाना पड़ा। 

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.