Friday, August 24, 2012

11वीं में बोर्ड व सेमेस्टर सिस्टम पर फैसला फिर लटका

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की निदेशक मंडल की बैठक में सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने व 11वीं में बोर्ड लागू करने का फैसला एक बार फिर टल गया है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार निदेशक मंडल ने हालांकि नए सत्र से परीक्षा फार्म ऑनलाइन जाम करने पर मुहर लगा दी है। बुधवार को पंचकूला में आयोजित निदेशक मंडल की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें सबसे अधिक महत्वपूर्ण सेमेस्टर सिस्टम खत्म करना व 11वीं में बोर्ड शुरू करने का था। इस पर काफी चर्चा के बाद इसे इस मामले को अगली
बैठक के लिए टाल दिया गया। सूत्रों के अनुसार निदेशक मंडल में सहमति बनी कि इन मुद्दों पर अभी और चर्चा की जरूरत है और इसे अगली बैठक में भी चर्चा की जानी चाहिए। इसके अलावा परीक्षा फार्म ऑनलाइन करने पर सहमति बन गई। शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में बोर्ड की वेबसाइट का नवीनीकरण करवाया है

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.