Friday, August 3, 2012

सीएम हुड्डा से मिले डीएड छात्र अध्यापक

 डीएड छात्र अध्यापक संघर्ष समिति के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात कर डीएड पाठ्यक्रम का समय दो साल से बढ़ाकर तीन साल किए जाने का विरोध किया है। मुख्यमंत्री ने मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का भरोसा दिलाया है। संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मलिक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल ने इंटर्नशिप में बढ़ोतरी को गैर वाजिब बताया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री के प्रधान ओएसडी एमएस चोपड़ा से भी लंबी वार्ता हुई। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। इस भरोसे पर छात्रों ने कुछ समय के लिए आंदोलन स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में अनीता, मनजीत, विनोद, अंजू, सुमित, मीनू, सोनू, संदीप, राहुल मलिक, आकाश, अमित शर्मा, नफीस अहमद, विजय डागर, विजेंद्र और रजनीश प्रमुख हैं।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.