Tuesday, August 28, 2012

CBSE Children Learn Stock Market Abc In Schools

cbse report अब केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अपने संबद्ध स्कूलों के 11वीं और 12वीं कक्षा के वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों को शेयर बाजार की एबीसी भी सिखाएगा। नए सत्र 2013 से अर्थव्यवस्था (फाइनेंस) विषय के पाठ्यक्रम में शेयर ट्रेडिंग पाठ को शामिल किया जाएगा। इससे विद्यार्थी शेयरों के चढ़ने और गिरने जैसी पहेलियों का आसानी से अर्थ निकाल सकेंगे।
सीबीएसई ने वित्तीय विपणन प्रबंधक कोर्स के लिए राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) ट्रेड टू लर्न नाम का एक सॉफ्टवेयर लिया है। इस सॉफ्टवेयर का अभ्यास अर्थ व्यवस्था विषय के विद्यार्थी करेंगे। इस अभ्यास का उद्देश्य विद्यार्थियों को शेयर बाजार की मूल सच्चाई से अवगत कराना है। साथ ही, भविष्य में शेयर बाजार से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए तैयार करना है। एनएलटी सॉफ्टवेयर पर अभ्यास करने के लिए विद्यार्थियों को कम से कम 60 घंटे गुजारने होंगे।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.